The following is the correct order of chemical reactivity with water according to electrochemical series-
(1) K>Mg>Cu>Zn
(2) K>Mg>Zn>Cu
(3) Cu>Zn>K>Mg
(4) Mg>K>Cu>Zn
विद्युत रासायनिक श्रेणी के अनुसार जल के साथ रासायनिक अभिक्रिया का निम्नलिखित सही क्रम है-
(A) K>Mg>Cu>Zn
(B) K>Mg>Zn>Cu
(C) Cu>Zn>K>Mg
(D) Mg>K>Cu>Zn
Among the following, which has minimum solubility in water?
1. KOH
2. CsOH
3. LiOH
4. RbOH
निम्नलिखित में से, जिसमें जल में न्यूनतम घुलनशीलता होती है?
(a) KOH
(b) CsOH
(c) LiOH
(d) RbOH
Which one of the following is formed on dissolving I2 in aqueous solution of KI ?
1. KIO4
2. KIO
3. KI3
4. KIO3
निम्नलिखित में से कौन सा KI के जलीय विलयन में I2 को घोलने पर निर्मित होता है?
(a) KIO4
(b) KIO
(c) KI3
(d) KIO3
Pearl ash and caustic potash are chemically:
1. K2CO3 and KOH
2. KOH and K2CO3
3. Na2CO3 and KOH
4. Na2CO3 and NaOH
मुक्ता भस्म और कास्टिक पोटाश रासायनिक रूप से हैं:
(a) K2CO3 और KOH
(b) KOH और K2CO3
(c) Na2CO3 और KOH
(d) Na2CO3 और NaOH
Tin dissolves in boiling caustic soda solution because of the formation of soluble:
1. Sn(OH)2
2. Sn(OH)4
3. Na2SnO3
4. none of these
किस घुलनशील के निर्माण के कारण ऊबलते हुए कास्टिक सोडा विलयन में टिन घुल जाता है?
(a) Sn(OH)2
(b) Sn(OH)4
(c) Na2SnO3
(d) इनमें से कोई नहीं
Which ion forms a hydroxide highly soluble in water?
1. Ni2+
2. K+
3. Zn2+
4. Al3+
कौन सा आयन जल में अत्यधिक घुलनशील हाइड्रॉक्साइड बनाता है?
(a) Ni2+
(b) K+
(c) Zn2+
(d) Al3+
Which of the following compounds is insoluble in acetic acid?
1. Calcium oxide
2. Calcium carbonate
3. Calcium oxalate
4. Calcium hydroxide
एसीटिक अम्ल में अघुलनशील यौगिक है-
(A) कैल्शियम ऑक्साइड
(B) कैल्शियम कार्बोनेट
(C) कैल्शियम ऑक्सेलेट
(D) कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड
A colourless salt gives violet colour to Bunsen flame and also turns moistured litmus paper blue. It Is:
1. Na2CO3
2. KNO3
3. K2CO3
4. Cu(OH)2
एक रंगहीन लवण, बुन्सेन की ज्वाला को बैंगनी रंग देता है और नमीयुक्त लिटमस पेपर को नीला भी करता है। यह है:
(a) Na2CO3
(b) KNO3
(c) K2CO3
(d) Cu (OH)2
When a standard solution of NaOH is left in air for a few hours :
(1) a precipitate will form
(2) strength of solution will decrease
(3) the strength of solution will increase
(4) the concentration of ion in solution will remains same
जब NaOH का एक मानक विलयन कुछ घंटों के लिए हवा में रख दिया जाता है:
(a) एक अवक्षेप बनेगा
(b) विलयन की सामर्थ्य कम हो जाएगी
(c) विलयन की सामर्थ्य बढ़ जाएगी
(d) विलयन में आयन की सांद्रता समान रहेगी
For the alkali metals, which of the following increases with increasing atomic number:-
(1) I.P.
(2) EN
(3) Atomic radius
(4) Hydration energy of univalent ion
क्षार धातुओं के लिए, परमाणु क्रमांक बढ़ने के साथ निम्नलिखित में से कौन बढ़ता है:-
(1) आयनन विभव
(2) विद्युत ऋणात्मकता
(3) परमाणु त्रिज्या
(4) एकसंयोजी आयन की जलयोजन ऊर्जा