Two waves having sinusoidal waveforms have different wavelengths and different amplitudes. They will be having :
(1) Same pitch and different intensity
(2) Same quality and different intensity
(3) Different quality and different intensity
(4) Same quality and different pitch
ज्यावक्रीय तरंगों वाली दो तरंगों में अलग-अलग तरंगदैर्ध्य और भिन्न आयाम हैं। तो उनके होंगे:
(1) समान तारत्व और असमान तीव्रता
(2) समान गुणवत्ता और असमान तीव्रता
(3) असमान गुणवत्ता और असमान तीव्रता
(4) समान गुणवत्ता और असमान तारत्व
The echo of a gunshot is heard 8 sec. after the gun is fired. How far from him is the surface that reflects the sound? (velocity of sound in air = 350 m/s) :
1. 1400 m
2. 2800 m
3. 700 m
4. 350 m
एक बंदूक की प्रतिध्वनि, बंदूक चलाने के 8 सेकेंड बाद सुनी जाती है। वह सतह उससे कितनी दूर है जो ध्वनि को परावर्तित करती है? (वायु में ध्वनि का वेग = 350 m/s) :
(1) 1400 m
(2) 2800 m
(3) 700 m
(4) 350 m
The frequency of a sound wave is n and its velocity is v. If the frequency is increased to 4n, the velocity of the wave will be
(1) v
(2) 2v
(3) 4v
(4) v/4
ध्वनि तरंग की आवृत्ति n है और इसका वेग v है। यदि आवृत्ति 4n तक बढ़ जाती है, तरंग का वेग होगा:
(1) v
(2) 2v
(3) 4v
(4) v/4
Equation of a progressive wave is given by
Then which of the following is correct ?
(1) v = 5 m / sec
(2) λ = 18 m
(3) a = 0.04 m
(4) n = 50 Hz
प्रग्रामी तरंग का समीकरण के द्वारा दिया जाता है
तब निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(1) v = 5 m / sec
(2) λ = 18 m
(3) a = 0.04 m
(4) n = 50 Hz
A point source emits sound equally in all directions in a non-absorbing medium. Two points P and Q are at distances of 2m and 3m respectively from the source. The ratio of the intensities of the waves at P and Q is :
(1) 9 : 4
(2) 2 : 3
(3) 3 : 2
(4) 4 : 9
एक बिंदु स्रोत एक गैर-अवशोषित माध्यम में सभी दिशाओं में समान रूप से ध्वनि का उत्सर्जन करता है। दो बिंदु P और Q क्रमशः स्रोत से 2m और 3m की दूरी पर हैं। P और Q पर तरंगों की तीव्रताओं का अनुपात है:
(1) 9 : 4
(2) 2 : 3
(3) 3 : 2
(4) 4 : 9
If the pressure amplitude in a sound wave is tripled, then the intensity of sound is increased by a factor of
(1) 9
(2) 3
(3) 6
(4)
यदि ध्वनि तरंग में दाब आयाम तीन गुना हो जाता है, तो ध्वनि की तीव्रता किस गुणांक से बढ़ जाती है?
(1) 9
(2) 3
(3) 6
(4)
A person carrying a whistle emitting continuously a note of 272 Hz is running towards a reflecting surface with a speed of 18 km/hour. The speed of sound in air is 345 ms–1. The number of beats heard by him is
(1) 4
(2) 6
(3) 8
(4) 3
लगातार 272Hz के स्वर को सीटी से बजाते हुए एक व्यक्ति एक परावर्तक सतह की ओर 18km/hour की चाल से दौड़ रहा है। वायु में ध्वनि की चाल 345 ms–1 है। उसके द्वारा सुनी गयी विस्पंदों की संख्या है:
(1) 4
(2) 6
(3) 8
(4) 3
The equation of a plane progressive wave is given by . The frequency of this wave would be :
(1)
(2)
(3) 100 Hz
(4) 50 Hz
एक समतल प्रगामी तरंग का समीकरण द्वारा दिया जाता है। इस तरंग की आवृत्ति होगी:
(1)
(2)
(3) 100 Hz
(4) 50 Hz
Two waves are propagating to the point P along a straight line produced by two sources A and B of simple harmonic and of equal frequency. The amplitude of every wave at P is ‘a’ and the phase of A is ahead by π/3 than that of B and the distance AP is greater than BP by 50 cm. Then the resultant amplitude at the point P will be, if the wavelength is 1 meter is -
(1) 2a
(2)
(3)
(4) a
सरल संनादि और बराबर आवृत्ति के दो स्रोतों A और B द्वारा उत्पन्न दो तरंगें बिंदु P पर एक सरल रेखा के अनुदिश संचरित होती हैं। P पर प्रत्येक तरंग का आयाम 'a' है और A की कला B की तुलना में /3 अधिक है और AP की दूरी BP से 50 cm अधिक है। तब बिंदु P पर परिणामी आयाम हो जाएगा, यदि तरंगदैर्ध्य 1 मीटर है -
(1) 2a
(2)
(3)
(4) a
A whistle revolves in a circle with an angular speed of 20 rad/sec using a string of length 50 cm. If the frequency of sound from the whistle is 385 Hz, then what is the minimum frequency heard by an observer, which is far away from the centre in the same plane ?
(1) 333 Hz
(2) 374 Hz
(3) 385 Hz
(4) 394 Hz
50 cm लंबे धागे का उपयोग करते हुए एक सीटी 20 rad/sec की कोणीय चाल से एक वृत्त में घूमती है। यदि सीटी से ध्वनि की आवृत्ति 385 Hz है, तब एक पर्यवेक्षक द्वारा सुनी जाने वाली न्यूनतम आवृत्ति क्या है, जो उसी तल में केंद्र से दूर है?
(1) 333 Hz
(2) 374 Hz
(3) 385 Hz
(4) 394 Hz