A body of mass m is taken from the earth’s surface to the height equal to twice the radius (R) of the earth. The change is potential energy of body will be
(a)mg2R
(b)2/3mgR
(c)3mgR
(d)1/3mgR
m द्रव्यमान की एक वस्तु को पृथ्वी की सतह से पृथ्वी की त्रिज्या (R) की दोगुनी ऊँचाई तक ले जाया जाता है। वस्तु की स्थितिज ऊर्जा में परिवर्तन होगा-
a) mg2R
(b) 2/3mgR
(c) 3mgR
(d) 1/3mgR
If radius of the earth contracts by 2% and its mass remains the same, then weight of the body at the earth surface :
(a) Will decrease (b) Will increase
(c) Will remain the same (d) None of these
यदि पृथ्वी की त्रिज्या 2% संकुचित हो जाती है और उसका द्रव्यमान समान रहता है, तो पृथ्वी की सतह पर पिंड का भार:
(a) घटेगा (b) बढ़ेगा
(c) समान रहेगा (d) इनमें से कोई नहीं
Four particles each of mass M, are located at the vertices of a square with side L. The
gravitational potential due to this at the centre of the square is
1.
2.
3. zero
4.
प्रत्येक M द्रव्यमान के चार कण, L भुजा के एक वर्ग के कोनों पर स्थित हैं। इस वर्ग के केंद्र पर इसके कारण गुरुत्वीय स्थितिज ऊर्जा है:
(a) (b)
(c) शून्य (d)
The mean radius of the earth is R, its angular speed on its own axis is and the acceleration due to gravity at earth's surface is g. The cube of the radius of the orbit of a geostationary satellite will be -
(a) (b)
(c) (d)
पृथ्वी की औसत त्रिज्या R है, इसकी अपने अक्ष पर कोणीय चाल है और पृथ्वी की सतह पर गुरुत्वीय त्वरण g है। तुल्यकाली उपग्रह की कक्षीय त्रिज्या का घन होगा -
(a) (b)
(c) (d)
The maximum and minimum distances of a comet from the sun are m and m. If its velocity when nearest to the sun is 60 m/s, what will be its velocity in m/s when it is farthest -
(a) 12 (b) 60
(c) 112 (d) 6
सूर्य से एक धूमकेतु की अधिकतम और न्यूनतम दूरी m और m है। यदि सूर्य के निकटतम होने पर इसका वेग 60 m/s है, जब यह सबसे दूर है इसका वेग m/s में क्या होगा-
(a) 12 (b) 60
(c) 112 (d) 6
If V, R, and g denote respectively the escape velocity from the surface of the earth, the
radius of the earth, and acceleration due to gravity, then the correct equation is:
1.
2. V=
3. V = R
4. V=
यदि V, R, और g पृथ्वी की सतह से क्रमशः पलायन वेग, पृथ्वी की त्रिज्या, और गुरुत्वीय त्वरण को निरूपित करते हैं, तब सही समीकरण है:
(a) (b) V =
(c) V = R (d) V =
Consider a drop of rain water having mass 1 g falling from a height of 1 km. It hits the ground with a speed of 50 m/s. Take g constant with a value of 10 m/. The work done by the
(i) gravitational force and the (ii) resistive force of air is
(1) (i) (ii) -8.25 j
(2) (i) 1.25 j, (ii) -8.25 j
(3) (i) 100 j,(ii) 8.75 j
(4) (i) 10 j, (ii) -8.75 j
1 km की ऊँचाई से गिरने वाले 1 g द्रव्यमान की वर्षा जल की एक बूंद पर विचार कीजिए। यह सतह पर 50 m/s की चाल से गिरती है। g को 10 m/ के मान के साथ नियतांक लीजिए। निम्न द्वारा किया गया कार्य है
(i) गुरुत्वाकर्षण बल और (ii) वायु का प्रतिरोधक बल
(a) (i) (ii) -8.25j
(b) (i) 1.25 j,(ii) -8.25j
(c) (i) 100 j, (ii) 8.75j
(d) (i) 10 j, (ii) -8.75j
The distance between centre of the earth and moon is 384000 km. If the mass of the earth is and . The speed of the moon is nearly -
(a) 1 km/sec (b) 4 km/sec
(c) 8 km/sec (d) 11.2 km/sec
पृथ्वी के केंद्र और चंद्रमा के बीच की दूरी 384000 km है। यदि पृथ्वी का द्रव्यमान है और चंद्रमा की चाल लगभग है -
(a) 1 km/sec (b) 4 km/sec
(c) 8 km/sec (d) 11.2 km/sec
Suppose the law of gravitational attraction suddenly changes and becomes an inverse cube law i.e. , but force still remaining a central force. Then -
(a) Kepler's law of areas still holds
(b) Kepler's law of period still holds
(c) Kepler's law of areas and period still hold
(d)Neither the law of areas, nor the law of period still hold
मान लीजिए गुरुत्वाकर्षण का नियम अचानक बदल जाता है और व्युत्क्रम घन का नियम बन जाता है, अर्थात, , लेकिन बल अभी भी केन्द्रीय बल है। तब -
(a) केप्लर का क्षेत्रफलों का नियम अभी भी लागू है।
(b) केप्लर का आवर्तकालों का नियम अभी भी लागू है।
(c) केप्लर के क्षेत्रफलों और आवर्तकालों के नियम अभी भी लागू हैं।
(d) न तो क्षेत्रफलों का नियम, न ही आवर्तकालों का नियम लागू है।
An iron ball and a wooden ball of the same radius are released from a height ‘h’ in vacuum. The time taken by both of them to reach the ground is
(a) Unequal (b) Exactly equal
(c) Roughly equal (d) Zero
एक लोहे की गेंद और उसी त्रिज्या की एक लकड़ी की गेंद को निर्वात में 'h’ ऊँचाई से मुक्त किया जाता है। दोनों को भूमि तक पहुंचने में लगने वाला समय है:
(a) असमान (b) बिल्कुल समान
(c) लगभग समान (d) शून्य